जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन की पहल पर मंगलवार को डेंगुझार चाय बागान में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक दिवसीय सखी मेला का आयोजन किया गया | मेले का उद्घाटन डीएम मौमिता गोधरा बसु ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और परियोजनाओं के बारे में आम जनता को सूचित करने के लिए जिले के सभी हिस्सों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सखी मेले में, ताइक्वांडो के छात्रों द्वारा मार्शल आर्ट की सेवा दिखाई जा रही है साथ ही खुले मैदान में पथ नाटक भी पेश किया गया है। एक दिवसीय सखी मेले में चाय बागान समेत आस-पास के क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। इस अवसर पर डीएम के अलावा डेंगुझार चाय बागान के उप महाप्रबंधक जीवन चंद्र पांडे, जिला परिषद अध्यक्ष उत्तरा बर्मन और प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए |