जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी में मंगलवार की रात हुई चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई | आरोप है कि बदमाशों ने प्रदीप मजूमदार के घर में तोड़फोड़ कर सामान लेकर फरार हो गए | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर घर में घुस गए। इसी दौरान बदमाशों ने घर में रखी अलमारी का लॉकर भी तोड़ दिया और करीब बीस हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए | इस मामले में मध्य रायकत पारा के वार्ड -1 की पार्षद नीलम चक्रवर्ती ने कहा कि इस क्षेत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए | गौरतलब है कि प्रदीप मजूमदार के मकान के नीचले हिस्से को एक व्यक्ति ने किराए पर लिया है। मंगलवार को मकान का किराएदार अपने कूचबिहार के रिश्तेदार के घर गया था | वही बुधवार की सुबह मकान मालिक ने देखा कि किराएदार के मकान के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है | मकान मालिक प्रदीप मजूमदार ने स्थानीय पार्षद को इस बात की जानकारी दी और मकान के किराएदार को भी इसकी जानकारी दी | बाद में घर के किराएदार ने चोरी की लिखित शिकायत जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में दर्ज कराई | हालांकि स्थानीय पार्षद ने कहा कि उनके वार्ड में ऐसी कोई घटना पहले नहीं हुई है | भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए वह इस घटना की खबर नगर पालिका अध्यक्ष व पुलिस को भी देंगी |