कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ऐतिहासिक शक्तिपीठ कालीघाट मंदिर को बुधवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। उसके पहले मंगलवार को मंदिर परिसर को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है। तुलसी पत्ता और नीम के पत्ते से सैनिटाइजेशन हो रहा है। सुबह के समय से ही मंदिर के मूल दरवाजे और पूरे परिसर में जीवाणु मुक्ति अभियान चलाया गया है। मां के मूल मंदिर को भी जीवन मुक्त किया जाएगा। इसके लिए तुलसी पत्ता और नीम के पत्ते के साथ-साथ अत्याधुनिक केमिकल का भी इस्तेमाल हो रहा है। मंदिर कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि शिवमोहन नाम के एक रसायन का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमें सोडियम हाइड्रोजन और एलोवेरा तुलसी तथा नीम का इस्तेमाल किया गया है। मंगलवार सारा दिन यही काम होगा और बुधवार सुबह से ही दर्शनार्थियों के लिए यह मंदिर खोल दिया जाएगा। मंदिर कमेटी ने निर्णय लिया था कि 1 जुलाई से ही मंदिर खोला जाएगा।