जलपाईगुड़ी: केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में लागू किए गए कृषि कानून को रद्द किए जाने की मांग को लेकर वाममोर्चा समर्थित सारा भारत कृषक सभा की ओर से रविवार को जलपाईगुड़ी कोनपाकरी में एक सभा का आयोजन किया गया | सारा भारत कृषक सभा की सदर दक्षिण थाना कमेटी के तत्वाधान में आयोजित इस सभा में कृषि कानून रद्द किये जाने के साथ ही राज्य सरकार की ओर से हाल ही में बिजली दर में की गयी बढ़ोतरी वापस लिए जाने की भी मांग की गयी । सभा में सारा भारत कृषक सभा के प्रदेश सचिव अमल हालदार, राष्ट्रीय सचिव मंडली के सदस्य सैयद हुसैन, कृषक सभा की जिला कमेटी के सदस्य मक्ताल हुसैन , सलिल आचार्य , खईरूल अलम ,अब्बास अली ,जिला अध्यक्ष प्राण गोपाल भावेल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे, सभा को संबोधित करते हुए सारा भारत कृषक सभा के नेताओं ने कहा नए कृषि कानून से आने वाले दिनों में देश भर के किसान मालिक की जगह गुलाम बन जायेगें। उन्होंने कहा देश भर के अन्नदाताओं को बचाने के लिए दिल्ली में लोग अंदोलन कर रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगाया।