सिलीगुड़ी: अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉएड की हत्या के खिलाफ पूरे राज्य के साथ-साथ सिलीगुड़ी में ही वामपंथी संगठन व ट्रेड यूनियन की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। आज सिलीगुड़ी शहर के एयर व्यू मोड़ पर दोपहर 1 बजे से सभी वामपंथी ट्रेड यूनियन के आह्वान पर छात्र ,युवा व महिला संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने आज मानव बंधन बनाकर अमेरिका की घटना का विरोध किया। इस अवसर पर वामपंथी नेताओं ने कहा सांप्रदायिकता,मौलबाद व विद्वेष ये सभी पूंजीबाद का भयानक रूप है। आज यह पूरे विश्व में यह ताकत अपना प्रभाव दिखा रही है। उन्होंने कहा अमेरिका में जिस तरह जॉर्ज फ्लॉएड पर अत्याचार किए गए भारत में भी अल्पसंख्यक लोगों पर इसी तर्ज पर अत्याचार किया गया। उन्होंने कहा वे लोग विश्व मानवता व मानव सभ्यता को बचाने के लिए कोरोना से मुकाबला कर रहे हैं,वामपंथी नेता ने कहा सांप्रदायिकता, ,मौलबाद, विद्वेष भी एक वायरस की तरह है। इसका विरोध होना चाहिए।