अलीपुरद्वार: पूरे राज्य के साथ-साथ अलीपुरद्वार जिले में भी सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की ओर से ‘मां की रसोई’ योजना के तहत गरीबों को 5 रूपये में भात व अंडे का भोजन कराया जा रहा है, सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की इस पहल का सकारात्मक असर मिलने की बात कही जा रही है दूसरी ओर भाजपा ने इसे महज चुनावी फंडा बताया है। भाजपा के अलीपुरद्वार जिला महासचिव सुमन कांजिलाल ने बताया कि चुनाव से पहले लोगों को रिझाने के लिए ‘मां की रसोई’ नाम से तृणमूल कांग्रेस लोगों के बीच 5 रुपये में भर पेट भोजन का चुनावी स्टंट चला रही है। दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने इसे गरीबों के लिए कल्याणकारी योजना करार दिया है। अलीपुरद्वार नगर पालिका के प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन मिहिर दत्त ने इसे राजनीति से जोड़कर देखने पर कड़ी आपत्ति जताई है, उन्होंने कहा कि यह गरीबों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजना है साथ ही उन्होंने आज इस योजना के तहत करीब 300 से अधिक लोगों को 5 रूपये के एवज में भरपेट भोजन करने का दावा किया।