मालदा: उच्च माध्यमिक की परीक्षा में अंग्रेजी में फेल होने से दुःखी एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मालदा के हबीबपुर थाना क्षेत्र के दुबापाड़ा इलाके में इस घटना के प्रकाश में आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 17 वर्षीय शंपा हालदार के रूप में हुई है। उसने इस साल स्थानीय आरएन रॉय गर्ल्स स्कूल में उच्च माध्यमिककी परीक्षा दी थी । इस साल आरएन रॉय स्कूल से 180 परीक्षार्थी थे। इनमें से 80 पास हुए और बाकी फेल हो गए। फेल हुए विद्यार्थियों ने पास कराने की मांग की हालही में मालदा के बुलबुलचंदी मार्ग का अवरोध किया था। विरोध प्रदर्शन में यहा छात्रा भी शामिल थी। इतना ही नहीं इन विद्यार्थियों ने पास कराने की मांग में जिला शिक्षा विभाग का भी घेराव किया था। मृत छात्रा के पिता कुश हालदार ने कहा कि परीक्षा में फेल होने से क्षुब्ध छात्रा ने परिवारवालों की नज़रों से बचकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | इधर घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया, पुलिस के मुताबिक परीक्षा में पास नहीं होने के कारण छात्रा ने आत्महत्या कर ली, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है।