उत्तर दिनाजपुर: इस्लामपुर एंव रायगंज में तृणमूल सुप्रीमो एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनसभा की तैयारी जोरों पर है। मुख्यमंत्री नौ अप्रैल को रायगंज एंव इस्लामपुर में रायगंज लोकसभा केंद्र के तृणमूल उम्मीदवार कन्हैयालाल अग्रवाल के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी। रायगंज स्टेडियम के मैदान में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगी। दूसरी ओर इस्लामपुर के कोर्ट मैदान में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के अनुसार रायगंज में एक लाख से अधिक एंव इस्लामपुर में 50 हजार लोग जनसभा में हिस्सा लेंगे। तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव एवं रायगंज नगरपालिका के चेयरमैन संदीप विश्वास समेत अन्य वरिष्ठ तृणमूल नेतागण सोमवार को सभास्थल का दौरा कर विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के अन्य आला अधिकारी, दमकल व अन्य प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों ने भी सीएम के सभास्थल का जायजा लिया। इन प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टेडियम व इसके आसपास का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री की सभा के आयोजन को लेकर विशेष बैठक भी की। दूसरी ओर इस्लामपुर में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक सभापति समेत अन्य तृणमूल नेताओं ने आज सभास्थल का निरिक्षण किया।