मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने द्वारे सरकार और पाडाय समाधान के जरिए राज्य के अधिक से अधिक लोगों तक सीधा पहुंचने की कोशिश की है. सरकार के द्वारा चलाए जा रहे द्वारे सरकार अभियान का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस अभियान की लोकप्रियता तथा लोगों में की जा रही प्रशंसा ने सरकार को ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने के लिए प्रेरित किया है.
राज्य में विधानसभा चुनाव तथा कोरोना काल से ही शुरू द्वारे सरकार अभियान से लाखों लोगों ने फायदा उठाया है. कैंप में जरूरतमंदों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार की कई योजनाएं होती हैं. द्वारे सरकार शिविर में आने वाला व्यक्ति सभी परियोजनाओं का फार्म नि:शुल्क प्राप्त करता है. आयोजकों के द्वारा जरूरतमंदों की समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किए जाते हैं. आवेदन पत्र स्वीकृत होने के बाद लाभार्थी को मैसेज के द्वारा सूचना दे दी जाती है.
हालांकि राज्य के विभिन्न जिलों और पंचायत क्षेत्रों में अनेक लाभार्थियों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ उठाया है .इसके बावजूद अभी भी लाखों जरूरतमंद सरकार की विभिन्न सेवा मूलक योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रहे हैं. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार अब तक लगभग 5 करोड लोगों को विभिन्न परिसेवा प्रदान की जा चुकी है. राज्य के बाकी जरूरतमंद और पात्रता वाले लोगों तक पहुंचने के लिए एक बार फिर से ममता बनर्जी की सरकार द्वारा द्वारे सरकार शिविर शुरू किया गया है.
जैसा कि आप जानते हैं कि द्वारे सरकार कैंप में स्वास्थ्य साथी, कन्याश्री, रूप श्री, राशन कार्ड संबंधी, शिक्षा श्री, जाति प्रमाण पत्र, तपसिली बंधु, जय जोहार, मनरेगा, ऐक्यश्री, लखी भंडार, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ,कृषक बंधु ,सामाजिक सुरक्षा योजना, बैंक में नया खाता खोलना, आधार त्रुटि दोष, कृषि जमीन का म्यूटेशन, जमीन के रिकॉर्ड में हुई छोटी मोटी भूल का निवारण, किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, मछली पालन क्रेडिट कार्ड, स्वनिर्भर समूहों को ऋण प्रदान, दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र आदि विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. इनके बारे में कैंप के अधिकारी लोगों को जानकारी देते हैं तथा उनकी समस्याओं का निवारण के लिए उचित सलाह भी देते हैं.
जिन लोगों ने अभी तक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं उठाया है उनके लिए सरकार ने एक और मौका दिया है. यह योजना आज से शुरू हुई है जो 31 मई 2022 तक चलेगी. द्वारे सरकार के आयोजकों के द्वारा शिविर संचालन के बारे में विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है. सिलीगुड़ी के आसपास पंचायत और अंचल क्षेत्रों में कैंप चलने की जानकारी मिली है. आज माटीगाड़ा एक नंबर ग्राम पंचायत में द्वारे सरकार कैंप लगाया गया है. मुख्य शिविर का आयोजन कावाखाली प्राइमरी ग्राउंड में जबकि सहायक शिविर पिलकुआ जोत प्राइमरी स्कूल तथा ठेकनि काटा जूनियर हाई स्कूल में चल रहा है.
आज के बाद अगला कैंप 23 मई को चंपासारी ग्राम पंचायत के अंतर्गत ओमियोपाल चौधरी स्मृति विद्यालय में लगाया जाएगा. इसके अलावा सहायक शिविर सालबारी हाई स्कूल तथा सुकना प्राइमरी स्कूल में चलेगा. मिली जानकारी के अनुसार पाथरघटा ग्राम पंचायत क्षेत्र में 24 मई को कैंप लगाया जाएगा. यह कैंप निश्चिंतपुर टीजी प्राइमरी स्कूल में चलेगा. इसके अंतर्गत 2 सहायक शिविरों का भी आयोजन किया गया है. यह है खोपलिसी जूनियर बेसिक स्कूल तथा न्यूचामटा प्राइमरी स्कूल. माटीगाड़ा दो नंबर ग्राम पंचायत के अंतर्गत 25 मई को शर्मा हिंदी प्राइमरी स्कूल में कैंप लगाया जाएगा. जबकि सहायक शिविर खुलाईबखतरी और पातीराम जोत में लगाया जाएगा. इसी तरह से 18 खाई ग्राम पंचायत के अंतर्गत 27 मई को नरसिंगा विद्यापीठ में मुख्य शिविर लगाया जाएगा. इसके तहत सहायक शिविर का संचालन राधारानी प्राइमरी स्कूल और 18 खाई गर्ल्स हाई स्कूल में होगा.