सिलीगुड़ी: मारवाड़ी युवा मंच की नवगठित शाखा ‘सिलीगुड़ी प्रोफेशनल्स’ द्वारा बुधवार जनपथ समाचार के संपादक एवं सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के मनोनित सदस्य श्री विवेक बैद को उनके द्वारा मानव सेवा, सामाजिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र में योगदान तथा अन्य विशिष्ट क्षत्रों में समाज को गौरव प्रदान करने के लिए आभार प्रेषित किया गया। संस्था की ओर से श्री बैद को ‘आभार पत्र’ तथा ‘अंगवस्त्र’ देकर उनका आभार व्यक्त किया गया। बता दे कि मायुम की प्रोफेशनल्स शाखा ने शहर के विशिष्ट व्यक्तियों को उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में मीडिया क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों को आभार पत्र प्रदान किया गया । इस दौरान संस्था के अध्यक्ष संदीप घोषल, सचिव संजय शर्मा सहित सदस्य सीए रवि शंकर मालपानी व सीए सौरभ जैन, सीए अभय भगत, एडवोकेट सुनील बोथरा उपस्थित थे।