Mig-27 विमान के बारे में बताने की कोई जरूरत नहीं.अगर यह विमान नहीं होता, तो कारगिल युद्ध भारत जीत नहीं पाता. इस विमान के कारण ही भारत ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे.भारतीय वायु सेना में तीन दशक से भी अधिक समय तक mig-27 विमान का जलवा रहा.
लेकिन अब यह विमान इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा.आज आखिरी बार mig-27 विमान ने उड़ान भरी. वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायु सेना 7 विमानों के अपने स्क्वाडर्न को जोधपुर एयरबेस से आज विदाई देने जा रही है.