अलीपुरद्वार: अलीपुरद्वार जिले के क्वारेंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी श्रमिकों ने कोरोना टेस्ट की मांग को लेकर अनशन शुरू कर दिया है। इन श्रमिकों ने बताया उन लोगों की करना जाँच की रिपोर्ट उनके हाथ में नहीं आ जाती तब तक वे लोग क्वारेंटीन सेंटर नहीं छोड़ेंगे। अलीपुरद्वार दो नंबर ब्लॉक के चेपानी हाई स्कूल में बने क्वारेंटीन सेंटर में रहे 37 प्रवासी श्रमिक ने सोमवार सुबह से अनशन के साथ प्रदर्शन किया । इन प्रवासी श्रमिकों ने बताया कि लॉक डाउन के कारण वे सभी दूसरे राज्य में करीब 2 महीने तक अनाहार व भुखमरी में दिन बिताने को मजबूर थे। यहां लौटने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें क्वारेंटीन सेंटर में 14 दिनों के लिए रखा गया लेकिन अब तक उनका कोरोना टेस्ट नहीं हुआ है। इन लोगों ने बताया कि बिना कोरोना टेस्ट के उन्हें क्वारेंटीन सेंटर से जाने के लिए दबाव डाला जा रहा है, स्वास्थ विभाग की ओर से उन्हें क्वारेंटीन सेंटर छोड़ने के निर्देश दिया गया है पर कोरोना टेस्ट नहीं होने तक वे लोग यहाँ से नहीं जायेंगे। इधर क्वारेंटीन सेंटर के प्रवासी श्रमिकों द्वारा कोरोना टेस्ट नहीं किए जाने के लिए विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सकते में है। आज सुबह स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी क्वारेंटीन सेंटर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। वे सभी श्रमिकों को समझाने की कोशिश की पर श्रमिक अपनी मांग पर अड़े हैं। दूसरी ओर इस बारे में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी अधिकारी ने प्रतिक्रिया नहीं दी |