सिलीगुड़ी: राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के अस्वस्थ्य सीपीएम पार्षद मुकुल सेन गुप्त से मुलाकात की। आज सुबह गौतम देव उनके आवास पहुंकर उनसे मिले और उनका हालचाल पूछा। इस दौरान उन्होंने पार्षद से अपनी सेहत का ख्याल रखने और दवाइयां समय से लेने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्स्कों के परामर्श के अनुसार काम करने की भी नसीहत दी। गौतम देव ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। गौरतलब है कि मुकुलसेन गुप्त पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं। कुछ दिन पहले उन्हें सिलीगुड़ी के एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया था।