सिलीगुड़ी: राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार 4 दिनों के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के सफाई कर्मियों ने अपने बेमियादी हड़ताल वापस ले ली और रविवार से शहर में सफाई का काम शुरू हो गया । आज सुबह सफाई कर्मी शहर के विभिन्न इलाके में हाथ में झाड़ू ,कुदलव बेलचा लेकर सफाई कार्य में जुट गये । 4 दिनों से कचड़े से भरे शहर को साफ होते देखकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि शनिवार को पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मैनाक टूरिस्ट लॉज में सफाई कर्मियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में सफाई कर्मियों की विभिन्न मांगों को गंभीरता से सुनने के बाद मंत्री ने उनकी समस्याओं का समाधान की पहल करने का आश्वासन दिया था जिसके बाद सफाई कर्मी ने अपना आंदोलन वापस लेने का निर्णय लिया | जानकारी अनुसार वेतन वृद्धि व स्थायीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मी पिछले 4 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे।