मालदा: चार दिन से लापता रहने के बाद ओल्ड मालदा के एक तालाब से ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा का आधा-नग्न सड़ा हुआ शव बरामद किया गया| इस घटना में पुलिस की पूछताछ के बाद पूर्व प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल की है | प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपित प्रेमी ने एक से अधिक प्रेम प्रसंग होने के प्रतिशोध में युवती की हत्या कर उसे तालाब में डुबो दिया | यह हैरान कर देने वाली घटना ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र की जतराडांगा ग्राम पंचायत के हलना मोहम्मदपुर इलाके की है | पुलिस ने बुधवार की दोपहर गांव के तालाब में तलाशी के बाद मृतक छात्रा का शव बरामद किया | पुलिस ने घटना के आरोपी समीम अख्तर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस को आशंका है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया है। क्योंकि, पुलिस ने मौके से उस छात्रा का एक अंडरवियर बरामद किया है। बुधवार की सुबह गांव के एक सुनसान घर में कुछ लोगों ने खून के धब्बे देखे | इसके बाद गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही ओल्ड मालदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई| लेकिन दिन भर की तलाशी के बाद घर और घर से सटे तालाब की तलाशी के बाद आखिरकार लापता छात्रा का शव बरामद कर लिया | पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव हलना मोहम्मदपुर निवासी असरफा खातून (16) एक स्थानीय स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ रही थी। पड़ोसी समीम अख्तर और उसके पिता इस्लाम अली ने कथित तौर पर शनिवार 18 जून की रात करीब 9 बजे लड़की को फोन किया और वह छात्रा उस रात से लापता थी। घटना के एक दिन बाद छात्रा की मां रोजिना बीबी ने रविवार को ओल्ड मालदा थाने में पड़ोसी पिता-पुत्र के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई | पुलिस ने कहा कि उन्होंने छात्रा के लापता होने की जांच शुरू कर दी है और बुधवार की सुबह खबर आई कि हलना मोहम्मदपुर गांव में एक परित्यक्त घर में खून की कुछ बूंदें गिरी देखी गई | खबर मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई। घर से सटे तालाब में जाल फेंक कर तलाशी अभियान चलाया गया। मृत छात्रा का शव तालाब से बरामद किया गया | एक खाली घर से कुछ प्रेम पत्र और एक महिला के अंडरवियर भी बरामद किए गए | पुलिस ने कहा कि समीम अख्तर और उसके पिता इस्लाम अली को गिरफ्तार किया गया है। लंबी पूछताछ के बाद समीम ने सच उगल दिया। उसने छात्रा का गला घोंटकर और सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करना स्वीकार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार आरोपी ने एक से अधिक युवकों से संबंध बनाने के बदले में छात्रा की हत्या कर दी थी | हालांकि उन्होंने रेप के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा। शुरुआत में अंदाजा लगाया जा रहा था कि बच्ची के साथ रेप किया गया होगा। रात में शव को पेड़ के तने में रस्सी से बांधकर तालाब में फेंक दिया। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।