<label id="m_-607765228031747919gmail-MainContent_lbl_Summary">कालियाचक थाने के कालियाचक आवासिक मिशन की छत से गिरकर रहस्यमय ढंग से एक छात्रा की मौत हो गयी। छात्रा का नाम नाजनी खातून (17 ) है। वह कालियाचक आवासिक मिशन में क्लास इलेवन में पढ़ती थी। जानकारी के अनुसार कल रात वह रहस्य मय ढंग से मिशन की छत से गिर पड़ी। वहां मौजूद अन्य छात्राओं ने इस बारे में शिक्षकों को सूचित किया। इसके बाद उसे तत्काल स्थानीय सीलमपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहाँ हालत बिगड़ने पर उसे मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफेर कर दिया गया. खबर मिलने ही उसके परिवारवाले भी अस्पताल पहुंचे। यहाँ हालत काफी बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे कोलकाता रेफर कर दिया। रात करीब 11 बजे उसे एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया, जहा <span style="color: #000000;font-family: AdorshoLipi">उसकी मौत हो गयी। </span></label>