सिलीगुड़ी: नवचेतना वेलफेयर सोसाइटी सिलीगुड़ी के चंपासरी स्थित समर नगर सार्वजनिक खेल मैदान में तीन दिवसीय निशुल्क योग तथा प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन करने जा रही है। एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से संगठन के अध्यक्ष अतुल राय ने बताया कि आगामी 6 से लेकर 8 दिसंबर तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का ब्लड शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, ऑर्थोपेडिक व अन्य रोगों का इलाज करने के साथ ही जरूरी सलाह भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 8 तारीख को चित्रकला प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होने वाला है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एसीपी विदित राज बुंदेश भी उपस्थित रहेंगे।