मालदा: मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ब्रेन स्ट्रोक का अत्याधुनिक इलाज शुरू होने जा रहा है | इसके लिए राज्य स्तर पर चयनित डॉक्टरों को पहले ही प्रशिक्षित किया जा चुका है। ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित मरीज जैसे ही मालदा मेडिकल में इलाज के लिए आएंगे, उनके शारीरिक के लक्षणों को देखते हुए निर्धारित समय के भीतर उनका इलाज शुरू कर दिया जाएगा, प्रशिक्षित चिकित्सक जरूरत पड़ने पर राज्य के जाने-माने न्यूरो मेडिसिन विशेषज्ञों और न्यूरोसर्जन से इस बारे में संवाद करेंगे। मरीज की सीटी स्कैन रिपोर्ट उन्हें शीघ्र भेजी जाएगी। प्रशिक्षित डॉक्टर और विशेषज्ञ उसी समय मरीज का इलाज शुरू करेंगे। विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय के मुताबिक प्रशिक्षित मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों का टेलीमेडिसिन के जरिए प्राथमिक इलाज शुरू करेंगे, मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्राचार्य पार्थप्रतिम मुखर्जी ने कहा कि मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों का शीघ्र इलाज किया जाएगा | गोल्डन पीरियड के दौरान ही मरीजों का पहले सीटी स्कैन किया जाएगा और उस सीटी स्कैन की तस्वीरें स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर जल्द अपलोड की जाएंगी। न्यूरो रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर उस फोटो रिपोर्ट को देखकर अपने सुझाव के अनुसार मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षित डॉक्टर टेलीमेडिसिन के माध्यम से प्रभावित ब्रेन स्ट्रोक के मरीज का प्राथमिक उपचार शुरू करेंगे और कुछ दिनों में यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी हैं। उन्होंने कहा मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन विभाग में विभिन्न रोगों के लक्षणों के साथ बहुत सारे मरीज नियमित रूप से आते हैं। आपातकालीन विभाग में ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण देखते ही पहले ग्रीन कॉरिडोर से सीटी स्कैन किया जाएगा और फिर सीटी स्कैन की रिपोर्ट राज्य विशेषज्ञ न्यूरो को भेजी जाएगी।