मालदा: मालदा के हरिश्चंद्रपुर इलाके में शनिवार रात ऐतिहासिक पंचमदोल (होली ) समारोह का आयोजन किया गया। हरिश्चंद्रपुर के शताब्दी प्राचीन राय जमींदार बाड़ी के रामकानाई (भगवान् ) को केंद्र कर पिछले 100 से अधिक सालों से होली समारोह का आयोजना किया जा रहा है। पांच दिनों से चले आ रहे होली समारोह का शनिवार रात समाप्ति समारोह था। जमींदार घर के सभी सदस्य इस दौरान आम लोगों के साथ होली के रंग में झूम उठे,इस सभी धर्मों के लोग एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। रामकानाई को लेकर देर रात शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा में हरिश्चंद्रपुर के लोगों ने शिरकत की। बारिश की वजह से शोभायात्रा का मार्ग कम कर दिए जाने के बावजूद लोगों का उत्साह चरम पर था। बताया जाता है 136 साल पहले जमींदार भज मोहन आय ने इसकी स्थापना की थी। तब से आज तक यहाँ होली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिनों तक चलने वाले इस समारोह में भजन कीर्तन के साथ ही विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। पांचवे दिन व्यापक स्तर पर आतिशबाजी की जाती है। इसे देखने भारी संख्या में लोग यहाँ जमा होते हैं। जमींदार बाड़ी सदस्य व विख्यात गायक सौमित्र राय ने बताया कि वे बचपन से ही इस कार्यकम में हिस्सा लेते आ रहे हैं। उनके परदादा इस उत्सव की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम में हर साल काफी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं।