अलीपुरद्वार: पारा टीचर की एक बैठक शनिवार को अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी में आयोजित की गई। बैठक में 11 नवंबर से विभिन्न मांगों को लेकर कोलकाता के विकास भवन के सामने पारा टीचरों के चल रहे आंदोलन के विभिन्न बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गयी। इसके साथ ही आज की इस बैठक में इस अंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। गौरतलब है कि राज्य भर टीचर पूर्ण शिक्षक की मर्यादा दिए जाने की मांग को लेकर कोलकाता में धरना पर बैठे हैं। इसके साथ ही पार्श्व शिक्षक एकता मंच के बैनर तले ये लोग विभिन्न स्कूलों में अपने काम का बहिष्कार कर रहे हैं। पार्श्व शिक्षक एकता मंच के अलीपुरद्वार जिले के संयोजक सिराजुल हक ने बताया कि कालचीनी ब्लॉक के अधिकतर पार्श्व शिक्षक आंदोलन में शामिल होने के लिए कल कोलकाता रवाना होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अलीपुरद्वार जिले के सभी स्कूलों के पार्शव शिक्षक इस आंदोलन के समर्थन में स्कूल का बहिष्कार कर रहे हैं |