बालुरघाट : दीपावली के दिन रविवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के कुष्मंडी थाने के सरला गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद पुरे इलाके में शोक की लहार दौर पड़ी। जानकारी के अनुसार मृतक की शिनखत प्रदीप सरकार (34) के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है, प्रदीप रविवार सुबह अपने घर में बिजली के सामान की मरम्मति कर रहा था, तभी उसे करंट लग गया। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उसे कुष्मंडी ग्रामीण अस्पताल ले गए | जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक व्याप्त है .