विवेक ओबरॉय की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ ने रिलीज के पांचवें दिन 2.02 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने पांच दिनों में करीब 12 करोड़ की कमाई कर डाली है. बीजेपी को मिलेगी एतिहासिक जीत के बाद उम्मीद थी कि फिल्म बंपर ओपनिंग करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म समीक्षकों ने विवेक ओबरॉय की अदाकारी को औसत दर्जे का करार दिया. जिसकी वजह से फिल्म वो कमाल नहीं दिखा पाई जिसकी उम्मीद उससे की जा रही थी.
बता दें कि फिल्म की रिलीज को लेकर कई राजनीतिक दलों ने विरोध जताया था. विपक्षी दलों की अपील के बाद फिल्म की रिलीज को चुनावी नतीजों के अगले दिन शिफ्ट कर दिया गया था. विवेक ओबरॉय के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे थे उन्हें उम्मीद थी कि पीएम मोदी के जीवन पर फिल्म बनाकर वह अच्छे दिन लाने में कामयाब रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.