सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद और जीटीए चुनाव को लेकर निर्वाचन कमीशन निर्देशिका जारी होने के बाद राज्य पुलिस की ओर से पुलिस व प्रशासनिक केंद्र मे तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को सिलीगुड़ी के पुलिस कमिशनर गौरव शर्मा और दार्जिलिंग के एसडीओ एस पुन्नावलम ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद के डीसीआरसी नरशिंगा विद्यापीठ का दौरा किया। दार्जिलिंग जिला पुलिस व सिलीगुड़ी पुलिस कमिशनरेट के अनुसार, सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव के दौरान भारी संख्या मे पुलिस बलो की तैनाती की जायेगी। प्रत्येक बूथ पर शसस्त्र पुलिस के जवान तैनात किए जायेंगे। मतदान केंद्रो मे पुलिस व रैफ के जवानों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरे और विडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी।