सिलीगुड़ी: कुछ दिनों पहले सिलीगुड़ी के 40 नंबर वार्ड के इस्कॉन मंदिर रोड पर घटी लूटपाट की घटना ने पुरे सिलीगुड़ी वासियों की नींद उड़ा दी थी और इस मामले को पुलिस पूरी तरह छानबीन कर रही है | भक्तिनगर थाने की पुलिस इस मामले में आरोपियों के काफी करीब पहुँच चुकी है। सूत्रों की माने तो मामले में पुलिस ने दो लोगों को सिलीगुड़ी संग्लन चोपड़ा इलाके से गिरफ्तार किया। सूत्रों की माने तो कड़ी से कड़ी को मिलते हुए पुलिस उन लोगों तक पहुँची थी। सूत्र बता रहे है घटना को अंजाम देने के बाद दोनों सिलीगुड़ी छोड़कर भागने की फिराक में थे। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों में एक महिला भी शामिल है। इस विषय पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा मामले को डिटेक्ट किया जा चुका है। अभी भी बाकी लोगों की गिरफ्तारी होनी है। पुलिस कमिश्नर ने मामले की गंभीरता समझते हुए रहस्मय अंदाज में कहा कि उन दोनों के हवाले से लूट का पैसा भी बरामद किया गया है। बहुत जल्द इसे लेकर पत्रकार सम्मेलन किया जाएगा |