सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अंतर्गत माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर एक बड़ी सफलता हासिल की है | पुलिस ने तस्करी से पहले बड़ी मात्रा में गांजा और 34 लाख 40,800 रुपये नकद बरामद की है। इस घटना में एक महिला समेत कुल 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। माटीगाड़ा पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देश पर मिली सूचना के आधार पर माटीगाड़ा थाने के सुकांतपल्ली में छापा मारा और भारी मात्रा में गांजा सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया | पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिमांड के पूरे मामले की जांच के बाद तस्कर गिरोह के मुख्य पांडा को पकड़ा जाएगा |