उत्तर दिनाजपुर जिले का कालियागंज विधानसभा उपचुनाव के तहत सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण शुरू हो गया। निर्बिघ्न व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग की और से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। कालियागंज विधानसभा उपचुनाव के 270 बूथों पर मतदान जारी है। दो लाख 69 हजार 669 मतदाता मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 270 बूथों पर केंद्रीय वाहिनी की पांच कंपनी के साथ साथ राज्य के सशस्त्र पुलिस को तैनात किया गया है। विधानसभा के 80 फीसदी बूथों पर कड़ी नजरदारी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही वेब कास्टिंग कैमरे की भी मदद ली जा रही है। कालियागंज विधानसभा उपचुनाव के कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। अब तक मतदान शांतिपूर्ण जारी है।