जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी के विभिन्न बाजारों में जहां आलू 50 रुपये किलो बिक रहे हैं वहीं सरकारी मूल्य पर जगह जगह आधे दाम पर आलू बेचने की व्यवस्था की गयी है सोमवार सुबह से सुफल बांग्ला स्टॉल के माध्यम से सरकारी दर से जलपाईगुड़ी के विभिन्न स्थानों में आलु बेचे जा रहे हैं जिले के डेंगुआझाड़ इलाके में भी मोबाइल वैन के सामने सरकारी दर से आलू खऱीदने वालों की लंबी कतार नजर आयी | वहां हर खऱीदार को 3 किलो तक आलू बेचा जा रहा है |