सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में अब केवल 4 दिन शेष रह गए हैं. 26 जून को चुनाव होना है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर संपूर्ण तैयारी कर ली गई है. जिला प्रशासन और एसडीओ की तरफ से शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान के लिए पुलिस अधिकारियों को कहा गया है. पुलिस प्रशासन ने इसकी संपूर्ण तैयारी कर ली है. मतदाताओं में सुरक्षा की भावना बढ़ाने तथा निर्भीक होकर मतदान करने के लिए रूट मार्च भी शुरू कर दिया गया है.
एसडीओ समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान की तैयारी का जायजा भी लिया है. मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था, मतदाताओं के मताधिकार और मत पेटियों की सुरक्षा को लेकर सभी योजना बना ली गई है. चंपासारी पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत समर नगर, देवीडांगा, मिलन मोर समेत विभिन्न इलाकों में पुलिस बल ने रूट मार्च किया है ताकि लोग निर्भीक होकर मतदान कर सकें. सभी से मतदान करने की अपील की जा रही है.
महकमा शासक ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया है. उन्होंने तैयारियों को लेकर अधिकारियों से भी बात की है.आम जनता में चुनाव को लेकर कितना उत्साह है, इसका भी प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया है. मतदान करने आए लोगों की सुविधा के लिए क्या-क्या तैयारियां की गई है, इसका भी अधिकारियों ने जायजा लिया है.
आपको बताते चलें कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अंतर्गत कुल 9 सीटें हैं.जबकि पंचायत समिति में 66 और ग्राम पंचायत में 462 सीटें हैं. कुल मिलाकर 527938 मतदाता हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 264467 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 263468 है. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 657 है. इस बार 4 ब्लॉक में चुनाव हो रहे हैं. इसके लिए कुल 5000 मतदान कर्मियों को ड्यूटी में लगाया जा रहा है.
इस बीच चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में बोर्ड गठन को लेकर उत्साहित वाममोर्चा और तृणमूल कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. दोनों ही पार्टियों की ओर से बड़े-बड़े नेताओं और मंत्रियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वाममोर्चा की ओर से वाममोर्चा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है तो दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के प्राथमिक शिक्षा सेल के राज्यसभा पति अशोक रूद्र समेत तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों तथा नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस की जीत का दावा किया है.
तृणमूल कांग्रेस की ओर से एसजेडीए के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती, खेल युवा कल्याण विभाग के मंत्री अरूप विश्वास, सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव तथा दूसरे स्थानीय नेता तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और अपनी पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं.
इस बीच महकमा परिषद चुनाव को लेकर एक विचित्र घटना सुर्खियों में है. इलाके में तृणमूल कांग्रेस, वाममोर्चा, भाजपा, कांग्रेस आदि के लगे पोस्टर और नारों को फाड़ा हुआ देखा गया. यह लोगों की नाराजगी है या कुछ लोगों की शरारत, यह बताना मुश्किल है. परंतु इस पर भी अब राजनीति शुरू हो चुकी है. बहर हाल अब देखना होगा कि मतदाता तृणमूल कांग्रेस अथवा वाममोर्चा में से किस पर ज्यादा भरोसा करते हैं.