सिलीगुड़ी: टेंडर प्रतिक्रिया की जटिलताओं के कारण ठप पड़ी रेलवे की जल परिसेवा का काम दुबारा चालू होने से रेल कर्मचारियों में खुशी की लहर देखी जा रही है। बताया जाता है 10 महीने तक बंद रहने के बाद तृणमूल श्रमिक संगठन के नेताओं के हस्तक्षेप के बाद शनिवार से रेल जल परिसेवा द्वारा शुरू हुई, श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के नेता प्रसनजीत राय व अरूप रतन घोष ने आज इस सेवा का उद्घाटन किया। इन लोगों ने बताया टेंडर प्रक्रिया की जटिलताओं के कारण लंबे समय तक काम ठप पड़ा था। काम बंद होने से इससे जुड़े अस्थाई कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे। हॉलांकि रेलवे की ओर से रेल के स्थाई कर्मचारियों को लेकर यह काम कराया जा रहा था। श्रमिक नेताओं के हस्तक्षेप से दोबारा टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से काम शुरू किया गया। इस अवसर पर श्रमिक नेता प्रसनजीत राय ने बताया कि रेलवे की जल परिसेवा का काम बंद होने से काफी संख्या में अस्थायी रेलवे कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे। काम शुरू होने से ये सभी दोबारा काम पर लौट आये। उन्होंने कहा रेलवे की जल परिसेवा का काम शुरू होने से रेल यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।