कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार बारिश की वजह से मंगलवार को कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। इसका वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण विमानों के उड़ान पर आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। इस कारण विमान सेवा भी प्रभावित हुई है। महानगर के कई निचले इलाकों में जल जमा हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इस पूरे सप्ताह इसी तरह का मौसम बना रहेगा। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि जिले में लगातार बारिश हो रही है। इसके अलावा उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कूचबिहार और कलिंगपोंग में भी लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण पहले से ही जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। राज्य के तटीय जिलों में हवाएं चल सकती हैं। मछुआरों के लिए चेतावनी मंगलवार को भी जारी रही है और मछुआरों को समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है। सैटेलाइट इमेज से यह भी पता चलता है कि बंगाल के विभिन्न जिलों, जैसे पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, झाड़ग्राम और कोलकाता, हावड़ा, हुगली में अच्छी तरह से बादल छाए हुए है। मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिया कि बादल नहीं हटेंगे, इसके चलते बुधवार तक बारिश के थमने के आसार नहीं हैं। साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश की भी संभावना है। इससे जलस्तर एक बार फिर बढ़ेगा।