सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने शुक्रवार दोपहर को सिलीगुड़ी में भाजपा के पार्टी कार्यालय में बैठक किया | मीडिया को संबोधित करते उन्होंने कहा, बीजेपी जीटीए चुनाव से हट रही है | उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि जीटीए पहाड़ी के लोगों को कोई सेवा नहीं दे सका। इसलिए पहाड़ियों के लोगों ने जीटीए को ठुकरा दिया है | इसलिए बीजेपी इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी | वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि पहाडियों की जनता पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुंह मोड़ चुकी है | तो फिर मुख्यमंत्री जीटीए को चुनकर अपने लिए गड्ढा खोद रही हैं।