सिलीगुड़ी: महिला क्रिकेट विश्व कप में सिलीगुड़ी की ऋचा घोष को खेलने का मौका मिला है | उनकी इस कामयाबी पर शहरवासी खुश हैं लोग उनके घर पर केक काट कर उसकी इस कामयाबी के लिए शुभकामना दे रहे हैं । सिलीगुड़ी क्रिकेट लवर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य भी उनके घर जाकर उन्हें बधाई दी। संगठन के सदस्यों ने उनके घर इस ख़ुशी में केक काटा और उसे फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी। इस बीच ऋचा ने कहा उनका लक्ष्य विश्व कप में अच्छा खेलना है। ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश खेलने से उन्हें फायदा हुआ है। वह इससे पहले टी 20 वर्ल्ड कप खेल चुकी है । ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप का दबाव झेलना मुश्किल नहीं होगा, वे चैंपियन बनने के लक्ष्य के साथ खेलेंगी । कुछ दिनों में वे अभ्यास शिविर में शामिल होगी । वहीं सिलीगुड़ी क्रिकेट लवर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव मनोज वर्मा ने उन्हें बधाई दी और कहा, ”हम चाहते हैं कि ऋचा हर मैच में अपनी जगह बनाए और देश का नाम रोशन करे ।