जलपाईगुड़ी: चलती ट्रेन से नदी में गिर पड़े एक यात्री की जान आरपीएफ और गेटमैन की तत्परता से बच गई। दिल दहला देने वाली यह घटना मंगलवार को जलपाईगुड़ी रोड थाना क्षेत्र की है | घायल यात्री की पहचान शाकिब मोहम्मद के रूप में हुई है। उनका घर हरियाणा में बताया जाता है। वे गुवाहाटी जाने वाली बीकानेर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे । शौचालय जाते समय उनका बैग ट्रेन के कमरे से गिरने लगा बैग को बचाने के लिए वे अचानक नीचे गिर पड़ा। ट्रेन के डिब्बे में रहे आरपीएफ के एक जवान यह देखते ही गेटमैन की ओर चिल्लाया। उस समय जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन से सटे गेट नंबर 17 पर तिलक दास नाम का एक रेलकर्मी ड्यूटी पर था, गेटमैन तिलक दास ने तुरंत अपने पास के 16 नंबर गेटमैन फोन किया। उस गेटमैन ने देखा एक आदमी छोटी सी नदी के पानी में गिरा पड़ा है। इसके बाद जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन के स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी गई। स्टेशन मास्टर के निर्देश पर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और गेटमैन व स्थानीय लोगों के प्रयास से ट्रेन के यात्री को पानी से बाहर निकाला | उसे तत्काल जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया। घायल रेल यात्री की कमर पर गंभीर चोटें आई हैं। शरीर के अलग-अलग हिस्सों में भी चोट के निशान हैं। वह ठीक से बोल भी नहीं पाता है, रेलवे पुलिस को सिर्फ नाम और पता ही बता पाया । घायल यात्री ने बताया कि उसका बैग शौचालय जाते समय चलती ट्रेन से गिर रहा था, बैग पकड़ने के प्रयास में वह भी ट्रेन से गिर गया। हालांकि, अंत में रेलवे पुलिस ने उसे बैग सहित बचा लिया।