सिलीगुडीl जन जागरण मंच, सिलीगुडी की ओर से केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले के खिलाफ एक सभा का आयोजन किया गया तथा सिलीगुडी के महकमा शासक पानीकर हरिशंकर के माध्म से राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को ज्ञापन भेजा गयाŸ। सुबह ११ बजे सिलीगुडी मुख्य पोस्ट ऑफिस के सामने सभा को संबोधित करते हुए कमल पुगलिया ने केरल में माकपा समर्थकों द्वारा संघ कार्यकर्ताओं पर किये जा रहे लगातार हमले की तीव्रनिंदा की। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए गंभीर संकेत हैं। केरल में जानबूझकर संघ के कार्यकर्ताओं पर निशाना साधा जा रहा है। वहीं समाजसेवी जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री क्रूरता से परिपूर्ण हैंŸ। उनके पहले भी वामपंथी मुख्यमंत्री हुए, लेकिन इतने निर्दयी नहीं थे। उनमें कुछ न कुछ मानविक मूल्यबोध था। केरल में जो कुछ हो रहा है, वह एक सोची-समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। लेकिन केरल के मुख्यमंत्री को यह समझ लेना चाहिए कि वह जितना अधिक संघ के कार्यकर्ताओं को निशाना बनायेंगे, उतना ही संघ मजबूत होकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि केरल में आरएसएस की सबसे ज्यादा शाखाएं चल रही हैं। वहां संघ की गतिविधियां काफी तेजी से आगे बढी है और यही उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है। एबीवीपी के पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री अमिताभ चक्रवर्ती ने अपने वक्तव्य में कहा कि माकपा का केरल में आरएसएस व बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले उनके वैश्विक कम्यूनिज्म की नीति को दर्शाता है। जब वह बंगाल में सत्ता में थे, तब भी वह यही कार्य किये। विरोधियों को दबाना इनका पहला लक्ष्य होता है। नंदीग्राम के झापी में जो कुछ किया गया, उसे सबने देखा।