गंगटोक: सिक्किम आर्मी ने पर्यटन विभाग और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और आरोप है की बिना परमिट के 150 से अधिक गाड़ियों को नाथूला जाने की अनुमति दी जा रही हैं | सूत्रों की जानकारी अनुसार नाथूला जाने के लिए विशेष परमिट की आवश्यकता होती है और इस परमिट के अनुसार सीमांत क्षेत्र में दिन भर में 150 गाड़ी ही नाथूला के लिए रवाना हो सकती है | आरोप है के पर्यटन विभाग और पुलिस इन दिनों बिना परमिट के ही अवैध तरीके से अधिक संख्या में गाड़ियों को नाथूला जाने की अनुमति दे रहे हैं और इस रैकेट में कुछ अधिकारी भी सम्मिलित हैं | सिक्किम आर्मी ने इसकी शिकायत आईजीपी सिक्किम से की उसके बाद से ही आईजीपी इस मामले में अपनी नजर बनाए हुए हैं उन्होंने इस मामले में चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के रैकेट को जल्द से जल्द पर्यटन विभाग और पुलिस बंद कर दें क्योंकि इससे सरकार को राजस्व का नुकसान होता है | उन्होंने पुलिस चौकी अधिकारियों को अपने व्यवहार सुधारने की चेतावनी दे दी है क्योंकि इस तरह से पुलिस की छवि खराब होती है जिससे लोगों का विश्वास पुलिस से उठ जाता है |
दूसरी ओर ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ सिक्किम (TASS) के अध्यक्ष सोनम नोर्गे लाचुंगपा ने कहा कि पुलिस कर्मियों के इस तरह के कृत्यों के बारे में उन्हें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं,लेकिन इस तरह की कोई घटना हो रही है तो वो गलत है | उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में कार्रवाई की जानी चाहिए और नाथुला जैसी संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर ऐसी कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, वर्तमान में नाथुला जाने के लिए केवल 150 वाहनों को ही परमिट जारी किए जाते है यदि इस परमिट को बढ़ाए जाए तो पर्यटन विभाग के साथ सिक्किम सरकार को भी इसका लाभ मिलेगा और इस दिशा में सरकार को कुछ कदम उठाने चाहिए |