कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कड़ाके की ठंड की दूसरी इनिंग शुरू होने वाली है। रविवार को मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि बुधवार से राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। 24 घंटे के अंदर बंगाल में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी हुई है। रविवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस है। आगामी 48 घंटे में और अधिक कमी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार से राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला जाएगा जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। फिलहाल बंगाल की खाड़ी में निम्नदाब बना हुआ है जिसकी वजह से तापमान बहुत अधिक कम नहीं हो पा रहा लेकिन बुधवार से यह चक्रवात तमिलनाडु की ओर मुड़ जाएगा। जिसकी वजह से बंगाल का आसमान साफ रहेगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगेगी।