सिलीगुड़ी: जरूरतमंद परिवार की पितृहीन बेटी की शादी में शालुगाड़ा के रेंजर संजय दत्त ने सहयोग का हाथ बढ़ाया | शादी का पूरा खर्चा उठाने के साथ ही उन्होंने कन्या दान भी किया | जानकारी मिली है कि दार्जिलिंग मोड़, राजीवनगर की निवासी दिपाली साहा एक छोटी सी चाय की दुकान चलाकर तीन बच्चों समेत परिवार का खर्चा चलाती है | इसी बीच बड़ी बेटी की शादी तय होने से उसे खर्चे की चिंता सताने लगी उच्चमाध्यमिक पास बड़ी बेटी की शादी में मदद मांगने के लिये वह वनाधिकारी संजय दत्ता के पास पहुंची,संजय दत्ता ने समस्या की बात सुनते ही उन्हें मदद का वादा किया शादी का पंडाल, बैंड पार्टी, भोज-भात से लेकर नव वधू के कपड़े व सजावट का तमाम खर्चा रेंजर ने खुद उठाया | शुक्रवार को लड़की की शादी बहुत अच्छे तरीके से संपन्न हो गयी, उन्होंने लड़की को पिता की कमी तक महसूस नहीं होने दिया व खुद पिता की जगह बेटी का कन्या दान भी किया |