अलीपुरद्वार: अलीपुरद्वार जिले के कामाख्यागुड़ी निवासी पेशे से वैन चालक श्यामा प्रसाद दत्त राय ने अपनी जमीन पर थैलेसीमिया मरीजों के लिए रक्त जांच केंद्र के निर्माण का काम शुरू किया है। अलीपुरद्वार जिले के कामाख्यागुड़ी निवासी श्यामा प्रसाद दत्त राय वैसे तो वैन ;चालक हैं पर वे सामाजिक कार्यों में अधिक व्यस्त रहते हैं। वे पिछले कई वर्षों से थैलेसीमिया मुक्त समाज व देश का गठन की दिशा में काम कर रहे हैं। शहर व उसके आसपास किसी तरह के कार्यक्रम में चाहे वह धार्मिक कार्यक्रम हो या फिर किस अन्य कार्यक्रम या फिर मेले का आयोजन हो वे थैलेसीमिया को लेकर लोगों में जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य है थैलेसीमिया मुक्त समाज व देश का गठन करना। उन्होंने बताया कि अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में थैलेसीमिया मरीजों के रक्त की जाँच होती है। लेकिन कुमारग्राम ब्लाक के विभिन्न इलाके से अलीपुरद्वार जिला अस्पताल तक मरीजों को जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि उन्होंने कामख्यागुड़ी में अपनी जमीन पर थेलेसिमिया मरीजों के लिए रक्त जाँच केंद्र बनाने की पहल शुरू की है। उन्होंने इसके साथ ही इस अभियान में आम लोगों को जुड़ने का आह्वान किया है |