सिलीगुड़ी: राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी के कारण स्थाई नौकरी बेरोजगार युवतियों का सपना होता है | छोटी सी सरकारी नौकरी हो तो जीवन के सारे सपने एक झटके में पूरे हो जाएंगे। बेरोजगार युवक और युवतियां इस सपने को लेकर इधर-उधर के दुष्चक्र को धोखा देने और फंसाने के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग कर रहे हैं। आसानी से नौकरी पाने के लिए कई बेरोजगार युवतियां आसानी से इन धोखेबाजों के जाल में फंस जाती हैं। इस तरह के आरोपों के आधार पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रधाननगर थाना की पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है | कथित तौर पर उन्हें एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब ढाई लाख रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया| गिरफ्तार लोगों के नाम प्रकाश तिवारी, बीरेंद्र कुमार और उपेंद्र कुमार हैं। आरोप है कि आरोपी को सिलीगुड़ी में किराए के मकान में रंगेहाथ पकड़ा गया। आरोपों के आधार पर मंगलवार की रात को सिलीगुड़ी प्रधाननगर थाने की पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया| बुधवार को आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत ले जाने के बाद न्यायाधीश ने उन्हें आगे की जांच के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।