सिलीगुड़ी: बाइचुंग भूटिया ने पहाड़, तराई और डुवार्स के फुटबॉल खिलाड़ियों को यूनाइटेड सिक्किम फुटबॉल क्लब में सीधे खेलने का सुयोग दिया। बाइचुंग भूटिया ने सोमवार को सिलीगुड़ी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने नए फुटबॉल क्लब के बारे में खुलासा किया। उन्होंने संवाद दाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की अगर आप अच्छा खेलते हैं तो एक तरफ आपको सिक्किम फुटबॉल क्लब में प्रोफेशनल फुटबॉल खेलने का मौका मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ आपको उस क्लब के लिए आई-लीग खेलने का भी मौका मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यूनाइटेड सिक्किम फुटबॉल क्लब के संस्थापक और भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया पहाड़, तराई और डुवार्स के फुटबॉल खिलाड़ियों को वह मौका देने के लिए सिलीगुड़ी में एक प्रशिक्षण शिविर खोलने जा रहे हैं। फुटबॉल अकादमी 2 मई से सिलीगुड़ी के सालूगाड़ा में शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सालूगाड़ा अकादमी के अलावा सिलीगुड़ी से सटे शिव मंदिर में एक और अकादमी की स्थापना की जाएगी।