सिलीगुड़ी: जलदापाड़ा व गोरुमार के तर्ज पर अब सिलीगुड़ी के सुकना से महानंदा अभ्यारण्य में जंगल सफारी शुरू किया गया | फिलहाल 1 घंटे के सफारी में वन्य प्राणी, जंगल व पहाड़ी सौंदर्य का आनंद पर्यटक ले सकेंगे, वनविभाग की ओर से शुक्रवार को इस सफारी क उद्घाटन किया गया | कार्यक्रम में राज्य के मुख्य वनपाल विनोद कुमार यादव, उत्तरबंगल के मुख्य वन पाल राजेंद्र जाखर उपस्थित थे | पद्मजा नाइडु चिड़ियाखाना के डिरेक्टर धरमदेव राई व अन्य वनाधिकारी भी कार्यक्रम में शरीक हुये | सुकना के वन विभाग कार्यालय या ऑनलाइन पर सफारी की टिकट मिलेंगे,टिकट की कीमत प्रतिव्यक्ति 300 रुपये रखा गया है लगभग 1 घंटे के इस सफारी में वॉच टावर से जंगल देखने के साथ ही हीरण, बाइसन, तेंदुआ व विभिन्न प्रकार के जंगली पशु व पक्षियों के नजारे का लुफ्त उठाया जा सकता है कार्यक्रम में अभयारण्य के भीतर मनोदिय वॉच टावर के सामने से कई प्रकार की पक्षियों व जंगली मुर्गी जंगल में छोड़ा गया |