सिलीगुड़ी: कोरोना के साथ ही सिलीगुड़ी नगर निगम ने डेंगू के खिलाफ लड़ाई की तैयारी शुरू कर दिया है। बुधवार को सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर शहर के विभिन्न नाले तथा जलाशयों में गप्पी मछली छोड़ा गया। नगर निगम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी गप्पी मछली जमे पानी में डेंगू के लारवा पनपने से पहले ही खा कर उसे समाप्त कर देती हैं।