सिलीगुड़ी: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जादोर्स ने सिलीगुड़ी न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन का दौरा किया। रविवार की दोपहर वह कूचबिहार से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंची। आज स्टेशन पर पहुंचकर उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर का दौरा किया और स्टेशन की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया | इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच 1 जून से मिताली एक्सप्रेस की शुरुआत की जाएगी। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर सभी बुनियादी ढांचे का काम पहले ही पूरा हो चुका है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन को नया रूप दिया जा रहा है। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के साथ पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक अनिसुल गुप्ता और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी मौजूद थे।