अलीपुरद्वार: अलीपुरद्वार परेड ग्राउंड में छठा अंतरजिला क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अलीपुरद्वार जिला क्रीड़ा संस्था के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 105 इवेंट्स हैं। इनमें दौड़ , लॉन्ग जम्प, हाई जम्प , किसकस थ्रो , बॉल आदि शामिल हैं। जिले के करीब 450 प्रतियोगी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। अलीपुरद्वार जिला क्रीड़ा संस्था के सचिव संचयन धर ने बताया कि लड़कों के साथ-साथ लड़कियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।