कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने चार लाख रुपये के जाली नोटों के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। इनकी पहचान 25 साल के आरिफ मंसूरी और 23 साल के अबू तला के तौर पर हुई है। एसटीएफ की उपायुक्त आईपीएस अपराजिता रॉय ने गुरुवार दोपहर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन्हें मैदान थाना अंतर्गत एस्प्लेनेड बस स्टैंड के पास डफरिन रोड से गिरफ्तार किया गया है। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 500 के 800 जाली नोट बरामद किए गए हैं जिसका कुल मूल्य चार लाख रुपये है। इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है इन्हें जाली नोट कहां से मिले और कहां-कहां तस्करी करने वाले थे।