सिलीगुड़ी: चावल की भूसी के नीचे सागौन व साल की लकड़ी की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए, बेलाकोबा रेंज ने वनाधिकारियों ने बड़ी मात्रा में लकड़ी के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है। वन विभाग सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी के चंपासारी इलाके में लकड़ी से लदी पिकअप वैन का पीछा करते हुए माटीगाड़ा के शीशाबाड़ी इलाके में उसे पकड़ा गया | इस दौरान लकड़ी से लदी पिकअप वैन नाले में गिर पड़ा। घटना में वाहन चालक समेत दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया । वन विभाग के सूत्रों के अनुसार लकड़ी से लदी पिकअप वैन को बैकुंठपुर से इस्लामपुर ले जाया जा रहा था |