जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी पॉलिटेकनिक कॉलेज के पूर्व छात्र देवदुलाल सामंत वर्तमान में कोलकाता के निवासी है वहीं एक कॉलेज के प्रोफेसर है जलपाईगुड़ी पॉलिटेकनिक कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वहां के स्थानीय पातकाटा मैदान में खेलकूद में हिस्सा लेते रहे हैं | 1999 साल में पॉलिटेकनिक पास करने के बाद कोलकाता लौट गये, लेकिन जलपाईगुड़ी आज भी उन्हें आकर्षित करता है | वहां के ग्रामीण इलाकों में बिखरी प्रतिभाओं को निखारने के लिये उपयुक्त प्रशिक्षण की जरूरत है | यह उन्होंने जलपाईगुड़ी में रहने के दौरान अनुभव किया है इसके लिये वह हमेशा मौके के तलाश में रहे लेकिन अब कोलकाता के क्रिकेट कोच राजा दत्ता को अपने साथ लेकर देवदुलाल सामंत जलपाईगुड़ी पहुंच गये,स्थानीय क्लब सदस्यों के साथ बातचीत कर पॉलिटेकनिक कॉलेज संलग्न पातकाटा मैदान में क्रिकेट एकेडमी बनाने की पहल शुरू कर दी है देव दुलाल सामंत ने कहा कि जलपाईगुड़ी में रहने के दौरान ही वह स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का मौका तलाश रहे थे | क्रिकेट कोच राजा दत्त ने कहा कि वहां के खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण देकर कोलकाता ले जाना व ऊंची मुकाम तक पहुंचाना ही उनका मुख्य लक्ष्य होगा |