सिलीगुड़ी: कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए लगभग 2 वर्षों से अधिक सारे शिक्षा संस्थान को बंद कर दिया गया था | उस समय सारे छात्र ऑनलाइन क्लास द्वारा अपनी पढ़ाई कर रहे थे और छात्रों ने इसी तरह से अपनी पढ़ाई भी पूरी की थी और जब से शिक्षा संस्थान खुले तब से डेढ़ महीने से लेकर 2 महीने ही ऑफलाइन पढ़ाई हुई है | इस को लेकर छात्रों की समस्या काफी बढ़ गई है उन्हें 10 तारीख ऑफलाइन परीक्षा के नोटिस मिले हैं | छात्रों ने कहा कि अध्यापकों ने पहले ऑनलाइन परीक्षा की बात की थी जिसको लेकर उसी प्रकार की तैयारी भी की गई थी जब पूरी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो परीक्षा भी ऑनलाइन होनी चाहिए लेकिन अचानक ऑफलाइन परीक्षा के नोटिस आने से छात्रों की समस्या बढ़ गई है और छात्रों में इस बात को लेकर आक्रोश भी देखा जा रहा है | विश्वविद्यालय के छात्रों ने उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने ऑनलाइन परीक्षा की मांग में प्रदर्शन शुरू कर दिया |