सिलीगुड़ी: ओपन कराटे चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 7 से 8 मई 2022 को मुर्शिदाबाद में किया गया था । इस आयोजन में काइज़ेन कराटे-डु एसोसिएशन के आठ चयनित छात्रों ने भाग लिया था। काइज़न कराटे-डु एसोसिएशन के मुख्य तकनीकी निदेशक शिहान देबाशीष धाली इस टीम के प्रशिक्षक और प्रभारी थे।
काइज़ेन कराटे-डु एसोसिएशन के छात्रों ने दस पुरस्कार जीतकर सिलीगुड़ी को गौरवान्वित किया है। उन छात्रों में शामिल अभिषेक देबनाथ को एक रजत पुरस्कार से सम्मानित किया गया, राहुल रॉय दो स्वर्ण पदक , दीपांगशु भौमिक स्वर्ण पदक , रणवीर सिंघल कांस्य पदक , संस्कृत खरगा कांस्य पदक, आयुष नंदी – कुमाइट इवेंट में 12 साल के लड़कों के वर्ग में रजत से सम्मानित किया गया, कनिष्क लकड़ा रजत और कांस्य पदक, रोशनी खातून कांस्य पदक से सम्मानित किया गया | छात्रों द्वारा अच्छे प्रदर्शन करने से काइज़न कराटे-डु एसोसिएशन के मुख्य तकनीकी निदेशक शिहान देबाशीष धाली काफी खुश नजर आए |