सिलीगुड़ी: चाय बागान के छात्रों की समस्याओं पर सिलीगुड़ी में चाय बागान छात्र मंच (टीजीएसएफ) की बैठक का आयोजन किया गया | सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम के हाल में मैदानी, पहाड़ियों और तराई-द्वारों के लगभग 30 चाय बागानों के छात्रों के साथ प्रथम शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया | इस सम्मेलन में उन्होंने सभी बंद चाय बागानों को तत्काल फिर से खोलने, चाय श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी की घोषणा, चाय बागान के छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा और कुल 11 मांगों की मांग की | सोमवार को हुई बैठक में 30 उद्यानों के लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया। बैठक में इस बात पर भी विस्तार से चर्चा की गई कि चाय बागान की मौजूदा स्थिति में छात्रों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बैठक के अंत में वॉक का आयोजन किया गया।